उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ड्रग्स सुरक्षा सप्ताह का समापन, नशे के खिलाफ पुलिस ने चलाया अभियान

ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के मौके पर पुलिस ने सभी थाना स्तर जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को नशे के प्रति जागरूक किया.

pithoragarh news
ड्रग्स सुरक्षा सप्ताह का समापन

By

Published : Jun 28, 2020, 9:13 PM IST

पिथौरागढ़: बीते 22 जून से पिथौरागढ़ पुलिस की तरफ से मनाए जा रहे ड्रग्स सुरक्षा सप्ताह का आज समापन हो गया है. इस दौरान युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस ने विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाया. साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी युवाओं को जागरूक किया.

ड्रग सुरक्षा सप्ताह अभियान के तहत पुलिस ने नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए स्थानीय कलाकारों की मदद से रैप सॉन्ग भी लॉन्च किया है. जो इन दिनों सोशल मीडिया में धूम मचा रहा है. ये वीडियो जाजरदेवल के संगीतकार विजय जोशी के निर्देशन में बनाया गया है. विजय इससे पहले भी पहाड़ की सभ्यता, संस्कृति और पलायन पर विभिन्न रैप सॉन्ग तैयार कर चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःश्रीनगर: नशे के खिलाफ पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

वहीं, ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के मौके पर पुलिस ने सभी थाना स्तर पर ड्रग और मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों और उनसे बचाव को लेकर विशेष अभियान चलाया. जनता को नशीली वस्तुओं का सेवन ना करने की अपील की. वहीं, कोरोना वायरस के लक्षण, बचाव और रोकथाम के संबंध में भी लोगों को जागरूक कर मास्क पहनने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details