पिथौरागढ़:युवती को फेसबुक पर अश्लील मैसेज भेजने और गाली-गलौज करने वाले को पिथौरागढ़ पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
पुलिस का कहना है कि महिला ने पिथौरागढ़ कोतवाली में तहरीर दी थी कि संदीप चंद नाम की फेसबुक आईडी से किसी व्यक्ति द्वारा उसे गंदे और अश्लील मैजेस भेजे जा रहे हैं. लड़की ने आरोपी युवक की आईडी को ब्लॉक कर दिया, तो आरोपी ने लड़की के दोस्तों और उसके परिजनों को उसकी अश्लील फोटो व मैसेज भेजने शुरू कर दिए.