उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: पुलिस के हत्थे चढ़े दो स्मैक तस्कर, भेजा जेल

पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गयी स्मैक की कीमत करीब 4 लाख रुपए आंकी जा रही है.

pithoragarh
पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 23, 2021, 12:07 PM IST

पिथौरागढ़: जिले में पुलिस ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों तस्कर दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से 18 ग्राम स्मैक और तराजू बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि पिछले काफी समय से ये दोनों तस्कर दिल्ली सहित बाहरी राज्यों से स्मैक लाकर स्थानीय लोगों को बेच रहे थे.

पुलिस के हत्थे चढ़े दो स्मैक तस्कर.

पिथौरागढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गयी स्मैक की कीमत करीब 4 लाख रुपए आंकी जा रही है. पुलिस के अनुसार पकड़े गये युवक दिल्ली से स्मैक लेकर पिथौरागढ़ आये थे.

ये भी पढ़ें: चैंपियन की वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस और आप हमलावर, सरकार पर साधा निशाना

सिल्थाम के पास एक होटल में रहकर ये स्मैक बेच रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए इनके पास से स्मैक के साथ एक मिनी तराजू और स्मैक में इस्तेमाल होने वाला फॉयल पेपर भी बरामद किया हैं. पुलिस ने दोनों पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details