उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सूबे में नशे के खिलाफ पुलिस की मुहिम, चरस तस्करी में महिला गिरफ्तार - पिथौरागढ़/हल्द्वानी न्यूज

राज्य में नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने कमर कस ली है. पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ छापामार अभियान कार्रवाई कर रही है.अनेक स्थानों पर तस्करों को पकड़ा गया है.

नशे के सौदागर

By

Published : Jul 5, 2019, 5:23 PM IST

पिथौरागढ़/हल्द्वानीः सूबे में नशे के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रखा है. जिसके चलते पुलिस नशे के तस्करों पर नकेल कसने में कामयाब नजर आ रही है. इसी क्रम में पुलिस ने पिथौरागढ़ और हल्द्वानी में नशे के सौदागरों को पकड़ा है. जहां पिथौरागढ़ में पुलिस को बड़ी मात्रा में चरस की खेप बरामद हुई है. वहीं, हल्द्वानी में कच्ची शराब के भट्टियों को नष्ट किया गया है.

नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की मुहिम.

अंतरराष्ट्रीय ड्रग जागरूकता दिवस पखवाड़े के तहत पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मुखबिर की सूचना पर एसओजी और अस्कोट पुलिस की संयुक्त टीम ने चरस की बड़ी खेप पकड़ी है. सिर्खा गांव की रहने वाली लक्ष्मी ततवाल को पुलिस ने 10 किलो 400 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है. महिला ने पूछताछ में बताया कि वो ये चरस नेपाल से लाई है.

पुलिस ने महिला के खिलाफ 8/20 NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है. पुलिस को संदेह है कि आरोपी महिला के तार अवैध चरस तस्करी करने वाले गिरोह से जुड़े हो सकते हैं. जिसे देखते महिला से पूछताछ की जा रही है. बता दें पिछले 10 दिन के भीतर पुलिस ने चरस और स्मैक के चार मामलों में कार्रवाई की है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि आगे भी उनका ये अभियान जारी रहेगा.

इसी क्रम में हल्द्वानी में आबकारी विभाग की टीम ने चोरगलिया थाना क्षेत्र के रनसाली के जंगलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब जब्त की है. साथी ही मौके से पुलिस ने कच्ची शराब बनाने के उपकरण और 3 मोटरसाइकिलों को भी जब्त किया है.

वहीं, आबकारी विभाग की इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. छापेमारी के दौरान शराब माफिया भागने में कामयाब रहे. आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सूचना मिली की चोरगलिया क्षेत्र के रनशाली के जंगलों में भारी मात्रा में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है.

यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा को लेकर एक्शन में अफसर, पटरी का लिया जायजा

जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग की कुमाऊं मंडल की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची शराब के 6 भट्टियों को नष्ट किया है.आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट के मुताबिक, लाल कुआं के विधायक ने इसकी सूचना दी थी कि रनशाली के जंगलों में भारी मात्रा में शराब का निर्माण हो रहा है.

जिसके बाद विभाग ने करवाई की है. उन्होंने कहा कि अवैध कच्ची शराब के खिलाफ विभाग लगातार कार्रवाई करती है आगे भी कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details