उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार की तस्करी करने वाला दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार - गुलदार की खाल के साथ तस्कर गिरफ्तार

सोमवार को गुलदार की 6 खाल के साथ एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार हुआ था. इस मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

leopard-smuggling-case
leopard-smuggling-case

By

Published : Mar 4, 2021, 11:31 AM IST

Updated : Mar 4, 2021, 11:56 AM IST

बेरीनागःगुलदार की खाल के साथ पकड़े गए अंतरराष्ट्रीय वन तस्कर मामले में एसटीएफ को एक और सफलता मिली है. टीम ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

बेरीनाग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फरार युवक को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था. आरोपी सोनू डोभाल अपने घर से भागने के फिराक में था, इससे पहले ही पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

पढ़ेंः हरिद्वार में स्लॉटर हाउस बंद करने के आदेश, सतपाल महाराज ने राज्य सरकार से किया था अनुरोध

बता दें कि सोमवार को पुलिस टीम ने गुलदार की 6 खाल, दांत और नाखून के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा था.

Last Updated : Mar 4, 2021, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details