बेरीनागःगुलदार की खाल के साथ पकड़े गए अंतरराष्ट्रीय वन तस्कर मामले में एसटीएफ को एक और सफलता मिली है. टीम ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
बेरीनाग पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, फरार युवक को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था. आरोपी सोनू डोभाल अपने घर से भागने के फिराक में था, इससे पहले ही पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में उसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.