उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना को हराना हैः इंडो-नेपाल बॉर्डर पर पुलिस और SSB ने महाकाली नदी पर अवैध आवाजाही के लिए लगे तार काटे - महाकाली नदी पर अवैध आवाजाही तार काटे

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस और एसएसबी के जवानों ने महाकाली नदी के किनारे अभियान चलाकर नेपाल के लिए बनाए गए अवैध रास्तों को बंद किया. यहां पर काली नदी के ऊपर तार डालकर अवैध रूप से आवाजाही होती है. जिसे पुलिस और एसएसबी के जवानों ने कांबिंग कर सभी तारों को काट दिए.

pithoragah news
इंडो-नेपाल बॉर्डर

By

Published : Mar 24, 2020, 11:12 PM IST

Updated : Mar 24, 2020, 11:22 PM IST

पिथौरागढ़ः लॉकडाउन को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी पूरी तरह अलर्ट पर है. कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए जहां भारत-नेपाल को जोड़ने वाले सभी झूलापुलों को बंद कर दिया गया है. वहीं, अवैध घुसपैठ की संभावनाओं को देखते हुए अनाधिकृत रास्तों को भी बंद कर दिया गया है. पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने अवैध आवाजाही को रोकने के लिए महाकाली नदी में 7 स्थानों पर लगे अवैध तार काट दिए हैं.

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस और एसएसबी ने महाकाली नदी के किनारे अभियान चलाकर नेपाल जाने के लिए बनाए गए अवैध रास्तों को बंद कर दिया. यहां पर काली नदी के ऊपर तार डालकर अवैध रूप से आवाजाही होती है. जिसे पुलिस और एसएसबी ने कांबिंग कर सभी तार को काट दिए हैं.

पुलिस और SSB ने महाकाली नदी पर अवैध आवाजाही के लिए लगे तार काटे.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बदलेगा लॉकडाउन छूट का समय, यहां जानें टाइम

इस दौरान टीम को सात स्थानों पर आवाजाही के लिए लगाए गए तार मिले. टीम ने धस्कू घाट, बाराती घाट, मालकटिया घाट, दोकर घाट, तीन तोला घाट, जंगति घाट, तवाघाट मंदिर के पास लगी तारों को काटकर अवैध रास्तों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है.

Last Updated : Mar 24, 2020, 11:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details