उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त, 2 लाख 70 हजार रुपए का कैश किया बरामद - uttarakhand assembly election 2022

आदर्श आचार संहिता लगते प्रदेश का पुलिस और प्रशासन सख्त हो गया है. पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है. पिथौरागढ़ जिले में पुलिस ने 2 लाख 70 हजार रुपए का कैश भी बरामद किया है.

Pithoragarh
पुलिस-प्रशासन सख्त

By

Published : Jan 10, 2022, 5:47 PM IST

पिथौरागढ़: आदर्श आचार संहिता लगते ही पिथौरागढ़ जिले में पुलिस-प्रशासन एक्टिव हो गया है. जिले में पुलिस की 12 स्टेटिक्स सर्विलांस के साथ 12 फ्लाइंग स्कॉट की टीमों ने चारों विधानसभाओं में वृहद चैकिंग अभियान चलाया है.इस दौरान पुलिस ने आज (10 जनवरी) 2 लाख 70 हजार रुपए का कैश भी बरामद किया है. साथ ही अपराध में संलिप्त 222 लोगों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाही शुरू कर दी है.

चुनाव आचार संहिता लगते ही चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उम्मीदवारों द्वारा शराब और पैसे के साथ ही अन्य चीजों को इधर से उधर ले जाने का क्रम शुरू हो जाता है, जिसे देखते हुए पिथौरागढ़ पुलिस पूरी तरह से एक्शन में आ गयी है. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस की 24 टीमें सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाही में जुटी हुई है.

पढ़ें-हरिद्वार में सस्पेंड होने वाले मुख्य शिक्षा अधिकारी ने रखा अपना पक्ष, कही ये बात

चैकिंग के दौरान सोमवार को पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 2 लाख 70 हजार का कैश बरामद किया है. आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने उन लोगों पर भी कार्रवाही करनी शुरू कर दी है जो पहले से ही कई अपराधों में संलिप्त है और जिन से चुनाव में शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका है. जिसके तहत पिथौरागढ़ पुलिस ने जिले में 222 लोगों को चिन्हित किया है, जिनमें से 6 लोगों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाही की गई है. वही 8 व्यक्तियों पर 110 सीआरपीसी की धारा के तहत कार्रवाही की गई है. पुलिस का कहना है कि चुनाव में अगर किसी भी व्यक्ति ने शांति व्यवस्था को भंग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाही अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details