पिथौरागढ़: आदर्श आचार संहिता लगते ही पिथौरागढ़ जिले में पुलिस-प्रशासन एक्टिव हो गया है. जिले में पुलिस की 12 स्टेटिक्स सर्विलांस के साथ 12 फ्लाइंग स्कॉट की टीमों ने चारों विधानसभाओं में वृहद चैकिंग अभियान चलाया है.इस दौरान पुलिस ने आज (10 जनवरी) 2 लाख 70 हजार रुपए का कैश भी बरामद किया है. साथ ही अपराध में संलिप्त 222 लोगों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाही शुरू कर दी है.
चुनाव आचार संहिता लगते ही चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उम्मीदवारों द्वारा शराब और पैसे के साथ ही अन्य चीजों को इधर से उधर ले जाने का क्रम शुरू हो जाता है, जिसे देखते हुए पिथौरागढ़ पुलिस पूरी तरह से एक्शन में आ गयी है. जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस की 24 टीमें सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाही में जुटी हुई है.