बेरीनाग: प्रदेश में कोरोना महामारी के बीच पुलिस-प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है. बेरीनाग में पुलिस की तरफ से होम क्वारंटाइन किये गये लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं, आज होम क्वारंटाइन के नियमों का उल्लघंन करने वाले शख्स को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया.
पढ़ें:दुष्कर्म पीड़िता की मौत के बाद आरोपी को फांसी देने की मांग
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देश पर पुलिस की तरफ से क्वारंटाइन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. बेरीनाग में आज पुलिस ने होम क्वारंटाइन किये गये युवक को बाजार में घूमते वक्त गिरफ्तार किया.
जिसके बाद पुलिस ने नोटिस जारी कर उसके परिजनों और ग्राम प्रधान को मौके पर बुलाया. पुलिस की तरफ से युवक को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. साथ ही क्वारंटाइन के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में युवक पर कार्रवाई की जा रही है.