उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

30 दिसंबर को PM मोदी करेंगे कुमाऊं एम्स का शिलान्यास, CM धामी ने गंगोलीहाट को दी योजनाओं की सौगात - कुमाऊं में भी एम्स की शुरुआत

ऋषिकेश एम्स के अलावा अब कुमाऊं में भी एम्स की शुरुआत होने जा रही है. इसका शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 30 दिसंबर को हल्द्वानी दौरे के दौरान करेंगे. गंगोलीहाट दौरे पर रहे सीएम धामी ने इसकी जानकारी दी है.

CM Pithoragarh
गंगोलीहाट में सीएम की सभा

By

Published : Dec 27, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 4:45 PM IST

पिथौरागढ़/बेरीनाग: सीएम पुष्कर सिंह धामी सोमवार को पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद गंगोलीहाट पहुंचे. सीएम धामी ने सबसे पहले गंगोलीहाट महाकाली मंदिर में दर्शन-पूजन किया. इसके बाद उन्होंने गंगोलीहाट जीआईसी मैदान में करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

सीएम धामी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने पीएम मोदी से आग्रह किया था कि ऋषिकेश की तरह ही कुमाऊं मंडल में भी एम्स की स्थापना की जाए. इस मांग को उन्होंने स्वीकार कर लिया था. अब पीएम मोदी 30 दिसंबर को हल्द्वानी आगमन पर कुमाऊं में एम्स का शिलान्यास करेंगे.

गंगोलीहाट में सीएम की जनसभा.

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2022 नहीं लड़ना चाहते हरक सिंह! अब पार्टी के सामने रखे ये विकल्प

इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि गंगोलीहाट विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा हमेशा लड़ाने और जनता को ठगने का काम किया गया था. 2022 में भाजपा की 60 पार के साथ फिर सरकार बन रही है.

Last Updated : Dec 27, 2021, 4:45 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details