उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: जुलाई महीने से सरकारी कार्यालयों के परिसर में होगा पौधारोपण - Uttarakhand Horticulture Department

बैठक में ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने सभी विभागों से अनिवार्य रूप से अपने कार्यालय परिसर में खाली पड़ी भूमि फलदार वृक्षों के पौधे लगाने के निर्देश देते है. साथ ही वन विभाग और उद्यान विभाग को पौधे उपलब्ध करवाने को कहा है.

Berinag
जुलाई महीने से सरकारी कार्यालयों के परिसर में करे वृक्षारोपण- ब्लाक प्रमुख

By

Published : Jul 4, 2020, 10:51 PM IST

बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में जुलाई महीने से सभी सरकारी कार्यालयों कि खाली पड़ी भूमि में हरियाली कार्यक्रम के तहत पौधारोपण किया जाएगा. इसी को लेकर शनिवार को ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने विकासखंड सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की है.

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने सभी विभागों से अनिवार्य रूप से अपने कार्यालय परिसर में खाली पड़ी भूमि फलदार वृक्षों के पौधे लगाने के निर्देश देते है. साथ ही वन विभाग और उद्यान विभाग को पौधे उपलब्ध करवाने को कहा है. शिक्षा विभाग को विकासखंड के सभी विद्यालय परिसर में भी 5 पौधे लगाने के अलावा वन पंचायतों में भी अधिक से अधिक पौधारोपण करने को कहा गया है.

पढ़े-सुखरौ नदी में बनी झील, कोटद्वार के लोगों के लिए बढ़ा खतरा

वहीं, नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि बैठक के दौरान ब्लॉक प्रमुख ने अन्य विभागों से भी आपसी तालमेल बैठाकर पौधारोपण करने को कहा है, साथ ही सभी विभागों से पौधरोपण की सूची उपलब्ध कराने की बात कही है. बैठक में विकासखंड अधिकारी आरसी नौटियाल ने पौधारोपण करने के साथ पौधों का संरक्षण करने को भी कहा है. साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा अपने-अपने स्तर से पौधरोपण करने का प्रस्ताव भी दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details