उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: वन पंचायतों को मॉडल पंचायत बनाने का प्लान तैयार, युवाओं को मिलेगा रोजगार

वन विभाग ने मढ़ क्षेत्र में स्थित जीबी वन पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने के लिए 60 लाख की धनराशि जारी की है.

मॉडल पंचायत
मॉडल पंचायत

By

Published : Sep 24, 2021, 8:48 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 10:44 AM IST

पिथौरागढ़: वन विभाग ने पहली बार वन पंचायतों को मॉडल पंचायत बनाने का प्लान तैयार किया है. इस प्लान के तहत वन क्षेत्र में जैव विविधता को संरक्षित करने के साथ ही युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा किए जाएंगें. पिथौरागढ़ वन विभाग के इस प्लान को शासन से हरी झंडी मिल गई है.

पहले चरण में वन विभाग ने मढ़ क्षेत्र में स्थित जीबी वन पंचायत को मॉडल पंचायत बनाने के लिए 60 लाख की धनराशि जारी की है. इस धनराशि से वन पंचायत में ईको पार्क, हट, चाल-खाल और पारंपरिक रास्तों का निर्माण होना है. 44 हेक्टेयर की इस वन पंचायत में तेज पत्ता, तिमूर, जड़ी-बूटियों के साथ ही कई फलदार और छायादार पेड़ भी लगाए जाएंगे. यहीं नहीं बर्ड वॉचिंग और साहसिक खेलों के लिए भी इसे तैयार किया जाएगा.

वन पंचायतों को मॉडल पंचायत बनाने का प्लान तैयार.

वन विभाग का ये प्रयास अगर परवान चढ़ता है तो तय है कि युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे. वन विभाग ने मॉडल वन पंचायत के संचालन का जिम्मा स्थानीय लोगों को दिया है. बता दें कि जीबी वन पंचायत ट्यूलिप लैंडस्केप के करीब है. फारेस्ट डिपार्टमेंट द्वारा इस क्षेत्र को पर्यटन सर्किट के रूप में विकसित किया जा रहा है.

पढ़ें:24 सितंबर को टिहरी झील का जलस्तर 830 मीटर तक भरा जाएगा! बिजली उत्पादन में बढ़ोतरी

पिथौरागढ़ के डीएफओ डॉ. विनय भार्गव का कहना है कि जीबी वन पंचायत को मॉडल वन पंचायत के रूप में विकसित करने के लिए शासन को डीपीआर भेजी गई थी, जिसे अब स्वीकृति मिल चुकी है. 60 लाख की धनराशि से यहां परिस्थिति तंत्र को विकसित करने के साथ ही पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित कर स्थानीय युवाओं को सीधा रोजगार से जोड़ा जाएगा.

Last Updated : Sep 24, 2021, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details