उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्यटन सीजन को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश - District Magistrate Vijay Kumar Jogande News

नए साल में पर्यटन सीजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने यातायात व्यवस्था और पर्यटकों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए.

Main News of Pithoragarh
पर्यटन सीजन को लेकर बैठक

By

Published : Dec 30, 2019, 10:25 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 7:28 PM IST

पिथौरागढ़: नए साल में पर्यटन सीजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने पर्यटन विभाग समेत सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. जिलाधिकारी ने सभी पर्यटक स्थलों में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने के साथ ही पर्यटकों की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं.

पर्यटन सीजन को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक.

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी और चौकोड़ी सहित अनेक पर्यटक स्थलों में देश के विभिन्न हिस्सों से लोग हर साल नए साल का जश्न मनाने पहुंचते हैं. ऐसे में पर्यटन सीजन को देखते जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने एआरटीओ और पुलिस विभाग से पर्यटन स्थलों में यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के साथ ही सुरक्षा इंतजामों को पुख्ता करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:कॉर्बेट नेशनल पार्क: 2019 ने बढ़ाई वन्यजीव प्रेमियों की चिंता, सालभर में 8 बाघों की मौत

साथ ही उन्होंने नगरपालिका और सुलभ संचालक समितियों को पर्यटन स्थलों और शौचालयों में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए. इसी क्रम में उन्होंने पर्यटकों को क्षेत्र की जानकारी मुहैया कराने के लिए सभी मुख्य सड़कों और चौराहों के साथ ही पालाग्रसित क्षेत्रों पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिये हैं.

Last Updated : Jan 4, 2020, 7:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details