पिथौरागढ़: हिमनगरी मुनस्यारी का ट्यूलिप गार्डन इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वन विभाग ने पातलथौड़ स्थित ईको पार्क में हॉलैंड से मंगाए गए विभिन्न प्रजाति के ट्यूलिप के फूल लगाए हैं. इनकी खूबसूरती इन दिनों देखते ही बन रही है. प्रोजेक्ट को आम लोगों के लिए खोलने से पहले सीएम तीरथ सिंह रावत ने इसकी तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. जिसके बाद केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी सीएम के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए बधाई दी है.
सीएम तीरथ ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'डीएफओ पिथौरागढ़ और उनकी टीम द्वारा मुनस्यारी में 9000 फ़ीट की ऊंचाई पर स्थापित किए गए ट्यूलिप गार्डन के विषय में जानने को मिला. उनकी टीम ने मौसम, ऊंचाई और अन्य पैमानों के अनुकूल कई प्रयोग किए, जिससे उन्हें अपेक्षित सफलता मिली. गार्डन क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खोलेगा, इसका मुझे विश्वास है. साथ ही पिथौरागढ़ शहर के नजदीक 30 हेक्टेयर क्षेत्र में भी तीन चरणों में ट्यूलिप लैंडस्केप विकसित करने की योजना पर भी काम चल रहा है'.
वहीं केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सीएम के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा कि 'अद्वितीय प्राकृतिक सौंदर्य की धनी उत्तराखंड की देवभूमि पर बने इस ट्यूलिप उद्यान का विश्व के सबसे बड़े ट्यूलिप उद्यानों में से एक होना, न केवल देवभूमि के लिए, बल्कि पूरे भारत के लिए एक गौरव का विषय है. साथ ही उन्होंने इस उपलब्धि के लिए उत्तराखंड सरकार और सभी सम्बंधित विभागों को बधाई भी दी है.
पढ़ें:ये कश्मीर नहीं मुनस्यारी है...स्वागत को तैयार है उत्तराखंड का पहला ट्यूलिप गार्डन