उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - pithoragarh news update

पिथौरागढ़ में नैनी-कुम्डार और कनारी-पाभैं सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया.

पिथौरागढ़
सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

By

Published : Aug 29, 2020, 9:52 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 10:40 PM IST

पिथौरागढ़: नैनी-कुम्डार और कनारी-पाभैं सड़क की बदहाली से नाराज ग्रामीणों ने आज पिथौरागढ़ डीएम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बरसात के मौसम में सड़क दलदल में तब्दील चुकी है. जिस कारण आये दिन दुर्घनाएं हो रही है. मगर शासन-प्रशासन से लगातार फरियाद करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई. ग्रामीणों ने सड़क सुधार का कार्य जल्द शुरू ना होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी.

शनिवार को नैनी-कुम्डार और कनारी-पाभैं सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना विभागीय लापरवाही के चलते बड़ी आबादी को लाभ पहुंचाने वाली सड़कों पर आवाजाही करना मुश्किल हो गया है. सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. जिस कारण गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाना भी जोखिम भरा साबित हो रहा है.

ये भी पढ़े:राज्यसभा सांसद टम्टा का सरकार पर हमला, कहा- यौन शोषण मामले में विधायक को बचा रही सरकार

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार सड़क सुधारीकरण की मांग के बाद भी लोगों की परेशानी को अनदेखा किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है.

Last Updated : Aug 29, 2020, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details