पिथौरागढ़:जिले में थरकोट झील का निर्माण जल्द ही शुरू होने जा रहा है. कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग ने झील प्रभावितों को डबल रेट से मुआवजा देने के लिए जो प्रस्ताव शासन को भेजा था, उसे मंजूरी मिल गयी है. जिसके बाद अब सभी प्रभावितों को डबल रेट से मुआवजा दिया जाएगा.
बता दें कि डेढ़ दशक से प्रस्तावित थरकोट झील के निर्माण को वर्तमान सरकार ने हरी झंडी दे दी है. 750 मीटर लम्बी और 15 मीटर गहरी इस झील के निर्माण के लिए नाबार्ड सिंचाई विभाग को 32 करोड़ 53 लाख की धनराशि देगा. जानकारी के अनुसार पहले झील प्रभावितों को सिंगल रेट से मुआवजा देने का ऐलान किया गया था. लेकिन प्रभावितों के विरोध के बाद डबल रेट से मुआवजा देने का प्रस्ताव सिंचाई विभाग द्वारा शासन को भेजा गया. जिसके बाद शासन की इस प्रस्ताव पर सहमति मिल गई है.