उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: थरकोट झील का जल्द होगा निर्माण, प्रभावितों को डबल रेट से मिलेगा मुआवजा

750 मीटर लम्बी और 15 मीटर गहरी झील का जल्द ही निर्माण शुरू होने जा रहा है. साथ ही झील प्रभावितों के विरोध के बाद डबल रेट से मुआवजा देने का प्रस्ताव भी शासन से पास हो गया है.

थरकोट झील का जल्द होगा निर्माण

By

Published : Sep 6, 2019, 7:50 PM IST

Updated : Sep 6, 2019, 9:19 PM IST

पिथौरागढ़:जिले में थरकोट झील का निर्माण जल्द ही शुरू होने जा रहा है. कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग ने झील प्रभावितों को डबल रेट से मुआवजा देने के लिए जो प्रस्ताव शासन को भेजा था, उसे मंजूरी मिल गयी है. जिसके बाद अब सभी प्रभावितों को डबल रेट से मुआवजा दिया जाएगा.

थरकोट झील का जल्द होगा निर्माण

बता दें कि डेढ़ दशक से प्रस्तावित थरकोट झील के निर्माण को वर्तमान सरकार ने हरी झंडी दे दी है. 750 मीटर लम्बी और 15 मीटर गहरी इस झील के निर्माण के लिए नाबार्ड सिंचाई विभाग को 32 करोड़ 53 लाख की धनराशि देगा. जानकारी के अनुसार पहले झील प्रभावितों को सिंगल रेट से मुआवजा देने का ऐलान किया गया था. लेकिन प्रभावितों के विरोध के बाद डबल रेट से मुआवजा देने का प्रस्ताव सिंचाई विभाग द्वारा शासन को भेजा गया. जिसके बाद शासन की इस प्रस्ताव पर सहमति मिल गई है.

पढ़ें-स्टिंग प्रकरण पर बोले हरदा- CBI को पूरा सहयोग देने के लिए तैयार हूं, सत्य मेव जयते

इस झील बनने के बनने से जहां पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा. साथ ही झील के जरिये नगर क्षेत्र को पेयजल की आपूर्ति भी की जायेगी. सिंचाई विभाग द्वारा प्रभावितों को मुआवजा देना शुरू कर दिया गया है. साथ ही झील स्थल को सड़क से भी जोड़ा गया है.

Last Updated : Sep 6, 2019, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details