पिथौरागढ़: भारत से चीन सीमा तक जाने वाला तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर लखनपुर में भारी लैंडस्लाइड के चलते स्थानीय लोगों के साथ-साथ आदि कैलाश के यात्री भी फंसे हुए हैं. 31 मई को हुए लैंडस्लाइड के कारण चौथे दिन भी मार्ग बंद है. उच्च हिमालय में फंसे आदि कैलाश के यात्री समेत स्थानीय लोगों को रेस्क्यू कर निकालने का कार्य जारी है. रेस्क्यू अभियान में सशस्त्र सीमा बल के जवान भी शामिल हैं.
एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि सड़क मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन पहाड़ से लगातार गिर रहा मलबा सड़क खोलने में बाधा उत्पन्न कर रहा है. उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ और धारचूला पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाकर मार्ग के उस पार फंसे स्थानीय लोगों के साथ-साथ आदि कैलाश के यात्रियों को निकालने के अभियान चला रहे हैं. अभी तक करीब 250 यात्रियों को निकाला जा चुका है. सभी को सुरक्षित रेस्क्यू कर सड़क मार्ग से धारचूला लाया जा रहा है.