पिथौरागढ़:'होनहार बिरवान के होत चिकने पात' ये कहावत सातवीं में पड़ने वाले अभिषेक पर फिट बैठती है. 11 साल के अभिषेक का डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस लिटिल डांसर के वीडियो को सोशल मीडिया पर अब तक 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों द्वारा यह वीडियो शेयर भी किया जा रहा है.
नेपाल सीमा से सटे दूरस्थ गांव सल्ला चिंगरी का रहने वाला अभिषेक एक डांस वीडियो के जरिए रातों-रात सोशल मीडिया में सेलिब्रिटी बन गया है. छात्र के डांस को लोगों द्वारा खूब सराहा जा रहा है. छोटे से परिवार से ताल्लुक रखने वाले अभिषेक को अगर सही मंच और प्रोत्साहन मिले तो इसका हुनर देशभर में धमाल मचा सकता है.