पिथौरागढ़: जिले में कोरोना के मामले एकाएक बढ़ने लगे हैं. एसबीआई (SBI) और एसएसबी (SSB) में सबसे अधिक कोविड केस मिलने के कारण प्रशासन ने दोनों स्थानों को कंटेंमेंट जोन में तब्दील कर दिया है. फिलहाल जिले में कोरोना के 111 एक्टिव केस हैं.
पिथौरागढ़ जिले में कोरोना के मामलों में भारी इजाफा हुआ है. ऐंचोली चेकपोस्ट में जहां 25 कोरोना एक्टिव केस मिले हैं, वहीं एसएसबी (सीमा सुरक्षा बल) और एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) की सेम्पलिंग में 19-19 कोरोना केस पाये गए हैं. प्रशासन ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एसएसबी और एसबीआई को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया है.
पिथौरागढ़ SSB और SBI में सामने आये कोरोना के मामले पढ़ें-पढ़ें : भारत बायोटेक ने बताया, वैक्सीन लेने के बाद बच्चों को नहीं खिलाएं पैरासिटामोल और पेनकिलर
साथ ही दोनों स्थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए सैम्पलिंग बढ़ाई जा रही है. साथ ही कोविड एक्ट का सख्ती से पालन करवाने के डीएम ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए हैं. जिलाधिकारी आशीष चौहान ने निर्देश दिए हैं कि जो भी पाजिटिव केस मिल रहे हैं, उनकी पूरी तरह से कॉन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग सुनिश्चित की जाये. साथ ही होम आइसोलेशन में रखे मरीजों की रेग्युलर मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिए हैं.