बेरीनाग:पिथौरागढ़ जनपद के विज्ञान वर्ग के छात्रों को अब प्रैक्टिकल की सुविधा मिलने जा रही है. जिले के सभी 217 इंटर कालेजों के विज्ञान वर्ग के छात्रों को स्कूलों में प्रयोग करने के लिए उपकरण दिए जाएंगे. जिससे छात्र अब प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे.
पिथौरागढ़ के विज्ञान वर्ग के छात्रों को मिलेगा लाभ. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत मिलने वाले बजट से अब जनपद के सभी इंटर कॉलेजों के विज्ञान वर्ग के विद्याथियों को स्कूलों में प्रयोग करने के लिए उपकरण दिए जाएंगे. लंबे समय से स्कूलों में रमसा के तहत मिलने वाले बजट को स्कूल में अन्य मदों में प्रयोग किया जा रहा था, लेकिन इस मद का प्रयोग अब बच्चों के हित में किया जााएगा.
बता दें कि 30 जनवरी 2020 को क्षेत्र पंचायत बेरीनाग की बैठक में ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने इस समस्या को सदन में रखा और शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बच्चों के लिए प्रयोगात्मक सुविधा नहीं होने पर चिंता जताई. साथ ही रमसा के तहत मिलने वाले बजट किन मदों में खर्च किया जा रहा इसकी भी जानकारी मांगी.
पढ़ें- कुख्यात को सता रहा है फर्जी एनकाउंटर में मारे जाने का डर, पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
जिस पर मुख्य विकास अधिकारी वंदना ने ब्लॉक प्रमुख के द्वारा उठाई गयी समस्या का संज्ञान लेते हुए शिक्षा विभाग और रमसा के जिला समन्वयक के साथ बैठक कर इस बजट खर्च की जानकारी ली. साथ ही विभिन्न मद पर खर्च का विवरण पता किया. अधिकारियों को ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला के द्वारा उठाई गयी, समस्या का संज्ञान लेते विद्यालय अनुदान मत में विज्ञान विषय के गतिविधियों में खर्च करने के आदेश कर दिये हैं. साथ ही कहा कि जो धनराशि जिस मद की है उसे उसी मद में खर्च किया जाए.