उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Uttarakhand Election: दूरस्थ मतदान केंद्रों तक पहुंचना पोलिंग पार्टियों के लिए कड़ी चुनौती

विधानसभा चुनाव मतदान को लेकर पिथौरागढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने निर्देश दिये हैं कि दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के साथ फर्स्ट मेडिकल रिस्पांडर के तौर पर फार्मासिस्ट की तैनाती सुनिश्चित की जाए.

ashish chauhan
आशीष चौहान

By

Published : Feb 10, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Feb 10, 2022, 3:25 PM IST

पिथौरागढ़: विधानसभा चुनाव 2022 को बिना किसी रुकावट के संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने वर्चुअल माध्यम से सभी उप जिलाधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, विद्युत और सड़क निर्माणदायी संस्थाओं के अधिशासी अभियंताओं की बैठक लेते हुए जरूरी निर्देश दिए.

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने निर्देशित किया कि दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों के साथ फर्स्ट मेडिकल रिस्पांडर के तौर पर फार्मासिस्ट की तैनाती सुनिश्चित की जाए. साथ ही दूरस्थ पोलिंग पार्टियों को ऑक्सीजन लेवल, बीपी नापने सहित जरुरी मेडिकल उपकरण, दवा एवं सामग्री भी उपलब्ध की जाए, ताकि किसी की भी तबीयत खराब होने पर तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल सके.

दूरस्थ मतदान केंद्रों तक पहुंचना पोलिंग पार्टियों के लिए कड़ी चुनौती

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दूरस्थ क्षेत्रों के सभी हेलीपैडों का कॉर्डिनेट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश के कारण बंद होने वाली सड़कों को तत्काल सुचारू करना सुनिश्चित करें. जहां पर भी सड़क कटिंग का कार्य चल रहा है, उसको तत्काल रोका जाए और किसी भी दशा में 15 फरवरी तक नई सड़क कटिंग कार्य न करें. ताकि पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों तक पहुंचने में किसी प्रकार की समस्या न हो.

उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को आगामी 13 से 15 फरवरी तक सभी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति भी सुचारू रखने के निर्देश दिए. इस दौरान पोलिंग पार्टियों के मूवमेंट से जुड़ी अन्य तैयारियों को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया.

ये भी पढ़ेंःविधानसभा चुनाव 2022: मतदान से 72 घंटे पहले भारत-नेपाल सीमा होगी सील, ये लोग दें ध्यान

गौरतलब है कि पिथौरागढ़ जिले में 76 ऐसे पोलिंग बूथ है. जहां तक पहुंचना पोलिंग पार्टियों से चुनौती से कम नहीं है. यही नहीं, दर्जनों पोलिंग स्टेशन ऐसे भी हैं, जहां फरवरी के महीने में तापमान माइनस डिग्री से भी नीचे रहता है. जिसको लेकर प्रशासन द्वारा खास एहतियात बरते जा रहा है. पिथौरागढ़ जिले के दर्जनों पोलिंग बूथ संचार, बिजली और मेडिकल सेवाओं से अछूते हैं. हाई एल्टीट्यूड में मतदान के लिए जाने वाली टीमों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जिला प्रशासन द्वारा जरूरी एहतियात बरते जा रहे हैं.

Last Updated : Feb 10, 2022, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details