उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ पुलिस ने स्कूल से अवैध विस्फोटक पदार्थ किया बरामद, मुकदमा दर्ज

पुलिस ने एक स्कूल के कमरे से अवैध रूप से रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. थाना प्रभारी मुनव्वर हुसैन ने बताया कि कंपनी के खिलाफ गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना मुनस्यारी में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 19, 2022, 1:15 PM IST

पिथौरागढ़: पुलिस ने एक स्कूल के कमरे से अवैध रूप से रखे गए भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. पुलिस ने पूरे मामले में सड़क निर्माण करने वाली एक कंपनी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक लोकेश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुनस्यारी थाना प्रभारी मुनव्वर हुसैन के नेतृत्व में पुलिस ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय झापुली तोमिक मादकोट के कमरे में अवैध रूप से छिपाए गए विस्फोटक पदार्थ जिलेटिन की 31 छड़, 02 कोडेक्स वायर रंग नीली एवम लाल, 02 इलेक्ट्रॉनिक वायर मय बल्ब, 01 इलेक्ट्रॉनिक कनेक्टर आदि बरामद किये हैं. पुलिस को पूछताछ में पता चला कि उक्त विस्फोटक पदार्थ सामान झापूली बोना सड़क निर्माण कंपनी का बताया जा रहा है जो अवैध तरीके से रखा गया था.
पढ़ें-ऋषिकेश में चरस तस्करी में बीए योग का छात्र गिरफ्तार, भेजा जेल

बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण एक दिल्ली की कंपनी द्वारा किया जा रहा है. थाना प्रभारी मुनव्वर हुसैन ने बताया कि कंपनी के खिलाफ गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना मुनस्यारी में धारा 09 विस्फोटक अधिनियम 1884, धारा 04 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 व धारा 286 के तहत पंजीकृत किया गया. बम डिस्पोजल स्क्वाड पिथौरागढ़ को भी त्वरित कार्रवाई किए जाने हेतु अवगत कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details