पिथौरागढ़:उत्तराखंड में अवैध नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, अवैध नशा तस्कर भी पुलिस और प्रशासन के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. हर बार नई तरकीब अपनाकर नशा तस्कर पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने का काम करते हैं. कुछ ऐसा ही मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है, लेकिन इस पुलिस ने उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया है.
अवैध शराब की तस्करी करने के लिए शराब माफिया नए-नए तरीके अपना रहे हैं. जिस पर लगाम लगाने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जोरासी के कलमठ जंगल के एक गुफा में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को वहां से 17 पेटी अंग्रेजी ब्रांड की अवैध शराब बरामद हुई है. पुलिस ने मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:फैजल ने राहुल बन युवती को प्रेम जाल में फंसाया, पोल खुली तो शारीरिक संबंध बनाने के लिए करने लगा ब्लैकमेल, गिरफ्तार