उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: जंगल के बीच गुफा में मिली 17 पेटी अवैध शराब, जांच में जुटी पुलिस - पिथौरागढ़ में अवैध नशे का कारोबार

पिथौरागढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जोरासी के कलमठ जंगल में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को एक गुफा में 17 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिला. पुलिस ने मौके से अवैध शराब को जब्त करते हुए अज्ञात तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 14, 2023, 6:37 PM IST

पिथौरागढ़:उत्तराखंड में अवैध नशे का कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, अवैध नशा तस्कर भी पुलिस और प्रशासन के लिए सिरदर्द बने हुए हैं. हर बार नई तरकीब अपनाकर नशा तस्कर पुलिस प्रशासन की आंखों में धूल झोंकने का काम करते हैं. कुछ ऐसा ही मामला पिथौरागढ़ से सामने आया है, लेकिन इस पुलिस ने उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया है.

अवैध शराब की तस्करी करने के लिए शराब माफिया नए-नए तरीके अपना रहे हैं. जिस पर लगाम लगाने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जोरासी के कलमठ जंगल के एक गुफा में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को वहां से 17 पेटी अंग्रेजी ब्रांड की अवैध शराब बरामद हुई है. पुलिस ने मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:फैजल ने राहुल बन युवती को प्रेम जाल में फंसाया, पोल खुली तो शारीरिक संबंध बनाने के लिए करने लगा ब्लैकमेल, गिरफ्तार

मामले की जानकारी पिथौरागढ़ जिले के अस्कोट थाना प्रभारी उमराव सिंह ने दी. उन्होंने बताया मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एसओजी टीम के साथ जोरासी के कलमठ जंगल में छापेमारी कर एक गुफा से 17 पेटी अवैध अंग्रेजी ब्रांच शराब बरामद की है. माना जा रहा है कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई के खौफ से तस्करों ने शराब को जंगल में छुपा कर रखा था. पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा रही है.

उन्होंने कहा अज्ञात तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए शराब की कीमत एक लाख से अधिक की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि नए वित्तीय वर्ष में शराब के कई जगहों पर ठेके नहीं होने के चलते शराब माफिया तस्करी करने में जुटे हुए हैं. जिसके तहत पुलिस ने कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details