उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Pithoragarh News: 18 बदमाशों पर पुलिस ने लगाया गैंगस्टर एक्ट, नाबालिग से शादी और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार - Pithoragarh police has imposed gangster act

नाबालिग से शादी और दुष्कर्म मामले में पिथौरागढ़ पुलिस ने लंबे समय से फरार आरोपी को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है. मामला 2008 का है. आरोप है कि चंदन ने डीडीहाट क्षेत्र की एक नाबालिग से शादी की और दुष्कर्म किया. वहीं, 55 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में पुलिस ने 18 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया है.

Etv Bharat
नाबालिग से शादी और दुष्कर्म का आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

By

Published : Jan 17, 2023, 9:38 PM IST

पिथौरागढ़: शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट, गैस एजेंसी और इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट के नाम पर निवेशकों से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये हड़पने वाले 18 अभियुक्तों के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस ने लगाया गैंगस्टर एक्ट लगाया है. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों ने पिथौरागढ़ जनपद में तीन साल पहले कंपनी खोली थी और लोगों को निवेश का झांसा देकर करीब 55 करोड़ से अधिक का धोखाधड़ी किया है. वर्तमान में 13 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं. सभी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है.

उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 (गैंगस्टर) अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है. इन अभियुक्तों ने एक संगठित गिरोह तैयार किया था और लोगों को शेयर मार्केट में पैसा लगाकर अत्यधिक मुनाफा अर्जित करने का प्रलोभन देते थे. इन अभियुक्तों ने लोगों से निवेश के नाम पर धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपये हड़प लिए. अभियुक्त के खिलाफ धोखाधड़ी मामलों में कोतवाली पिथौरागढ़ सहित अन्य थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें:Roorkee News: सालभर पहले अपहरण हुई किशोरी दिल्ली से बरामद, आरोपी गिरफ्तार

डीडीहाट में नाबालिग से शादी करने और दुष्कर्म मामले में आरोपी चंदन कुमार (27 वर्ष), निवासी बिजकोट अटल गांव को पिथौरागढ़ पुलिस ने सूरत, गुजरात से गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपी पर पुलिस ने ₹5000 का इनाम घोषित किया था. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश सिंह ने बताया कि आरोपी ने डीडीहाट क्षेत्र की एक नाबालिग से शादी कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था. जिसको लेकर डीडीहाट कोतवाली में मुकदमा दर्ज है.

जानकारी अनुसार अगस्त 2022 को आरोपी चंदन कुमार ने पहले नाबालिग से शादी की और फिर उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए. मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376 और पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था. मामला राजस्व क्षेत्र होने के चलते राजस्व पुलिस ने 28 अगस्त 2022 को कोतवाली डीडीहाट को हस्तांतरित किया था. अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लंबे समय से फरार चल रहा था.

मामले में आरोपी के खिलाफ न्यायालय ने गैर जमानती वारंट भी जारी किया था. जबकि पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी पर ₹5000 का इनाम भी घोषित किया था. मामले में पुलिस और एसओजी की टीम ने आरोपी को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है. आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details