पिथौरागढ़:उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारतीय सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर 32 युवाओं से करीब एक करोड़ 20 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पिथौरागढ़ पुलिस ने पंजाब से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से मोबाइल, एटीएम कार्ड और कार बरामद हुई है. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने पूरे मामले का खुलासा किया है.
एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि इस मामले में नैनी सैनी निवासी ललित सिंह बिष्ट और अन्य लोगों ने फाइनेंसियल फ्रॉड यूनिट पिथौरागढ़ को तहरीर दी थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि विक्रम पठानिया सरदार उधमपुर ने एक बिचौलिए से मिलकर उनसे MES में नौकरी लगाने के नाम पर क्लर्क पद के लिए 5.50 लाख रुपए प्रति व्यक्ति के हिसाब से मांगे थे. इसके अलावा स्टोरकीपर पद के लिये तीन लाख 60 रुपए मांगे थे.
पढ़ें-बाजपुर में UP के पूर्व चेयरमैन की जमकर हुई धुनाई, खूब चले लात घूंसे