पिथौरागढ़: बाइनेंस एप पर क्रिप्टो ट्रेडिंग के नाम से 21 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो आरपियों को उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने तमिलनाडु से गिरफ्तार किया है. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर ने पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि त्रिभुवन सिंह खड़ायत ने जाजरदेवल थाने में इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.
उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि चार अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें ऑनलाइन फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम से Binance App और Anydise App पर पैसे ट्रांसफर करने और Investmant में प्रॉफिट का लालच देकर करीब 21 लाख 20 हजार रुपए की ठगी की थी. तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धारा 420 IPC और 66 D IT ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया.
पढ़ें-Railway में नौकरी दिलाने के बहाने टिहरी के युवक से ठगे 8 लाख रुपए, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर भेजा कोलकाता