उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ पुलिस का एक्शन, तीन किलो चरस के साथ दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार - Pithoragarh police arrested two Nepali smugglers

पिथौरागढ़ पुलिस ने तीन किलो 700 ग्राम चरस के साथ दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी नेपाल से चरस लाकर उत्तराखंड में सप्लाई करते थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 21, 2023, 3:46 PM IST

पिथौरागढ़: नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पिथौरागढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पिथौरागढ़ की धारचूला कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने 3 किलो 700 ग्राम चरस के साथ दो नेपाली मूल के तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई चरस की कीमत चार लाख रुपए से अधिक है.

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर एसओजी और धारचूला कोतवाली पुलिस ने झूला पुल नई बस्ती एसएसबी कैंप के पास दो व्यक्तियों को रोककर जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से चरस बरामद हुई. पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उनका नाम रवि कुमार और उमेश पाल है और दोनों थाना दार्चुला नेपाल के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Jewel Thief: हल्द्वानी पुलिस ने पकड़ा ग्रेजुएट चोर, ज्वेलरी शॉप से चुराए गहने बरामद

पुलिस के मुताबिक आरोपी चरस को नेपाल से लाकर उत्तराखंड में तस्करी करने आए थे. पूछताछ में पता चला कि नेपाल से चरस लाकर उत्तराखंड में भेजते हैं, जहां उनको अच्छा पैसा मिलता है. एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

एसपी ने बताया कि दोनों तस्कर काफी दिनों से चरस की तस्करी में लगे हुए थे. मुखबिर की सूचना पर उनको गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत यह कामयाबी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details