उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, आरोपी को पुलिस ने यूपी से किया गिरफ्तार - पिथौरागढ़ लेटेस्ट न्यूज

रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी सुधीर मलिक यूपी के शामली जिले के बाबरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थाने में विभिन्न धाराओं में 3 केस दर्ज थे.

pithoragarh police arrested the accused from up
रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की ठगी

By

Published : Mar 17, 2022, 4:18 PM IST

पिथौरागढ़:रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले व्यक्ति को थल पुलिस ने उत्तरप्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर थल और डीडीहाट थाने में 3 मुकदमे दर्ज थे. वहीं, आरोपी ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से 21 लाख से अधिक की ठगी की थी.

जानकारी के मुताबिक, रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी सुधीर मलिक यूपी के शामली जिले के बाबरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थाने में विभिन्न धाराओं में 3 केस दर्ज थे. आरोपी के खिलाफ थल थाने में एक व्यक्ति से 16 लाख 30 हजार की ठगी करने, डीडीहाट थाने में एक व्यक्ति से 5 लाख की ठगी करने और थल थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था.

पढ़ें-होली पर चढ़ा सियासी रंग, देसी पिचकारी और मोदी मुखौटों की बढ़ी मांग

वहीं, अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की थी. इस टीम ने खोजबीन करते हुए अभियुक्त को यूपी के शामली जनपद से गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details