पिथौरागढ़:रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले व्यक्ति को थल पुलिस ने उत्तरप्रदेश के शामली से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर थल और डीडीहाट थाने में 3 मुकदमे दर्ज थे. वहीं, आरोपी ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से 21 लाख से अधिक की ठगी की थी.
जानकारी के मुताबिक, रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी सुधीर मलिक यूपी के शामली जिले के बाबरी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थाने में विभिन्न धाराओं में 3 केस दर्ज थे. आरोपी के खिलाफ थल थाने में एक व्यक्ति से 16 लाख 30 हजार की ठगी करने, डीडीहाट थाने में एक व्यक्ति से 5 लाख की ठगी करने और थल थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था.