पिथौरागढ़: नाचनी पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है. नाबालिग के साथ साल 2017 में दुष्कर्म हुआ था, इस मामले में पीड़ित पक्ष ने 25 मई को थाने में हरीश सिंह परिहार निवासी सिरतोली के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसके बाद पुलिस इस मामले में कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
बीते रोज पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ नाचनी थाने में शिकायत दर्ज की थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए कई जगह दबिश दी. पुलिस ने आज आरोपी हरीश को चिलकिया पुल के पास से गिरफ्तार किया है.