उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ पुलिस को मिली सफलता, शेयर मार्केट के नाम पर 25 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार - Pithoragarh Police got success

पिथौरागढ़ जिले में शेयर मार्केट के नाम पर 25 करोड़ की ठगी करने वाले इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही पिथौरागढ़ थाने में 5 और बेरीनाग थाने में 1 अभियोग पंजीकृत हैं.

Pithoragarh police arrested prize accused
ठगी करने वाला इनामी गिरफ्तार

By

Published : Dec 29, 2021, 5:02 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 5:10 PM IST

पिथौरागढ़: शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर निवेशकों से ठगी करने वाले इनामी अभियुक्त को पकड़ने में पिथौरागढ़ पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी भुवन सिंह उपाध्याय को बेरीनाग से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ पहले से ही पिथौरागढ़ थाने में 5 और बेरीनाग थाने में 1 अभियोग पंजीकृत हैं.

पिथौरागढ़ जिले में शेयर मार्केट, गैस एजेंसी और इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट के नाम पर निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई है. पुलिस ने बताया कि अभी तक 25 करोड़ से अधिक के गबन का मामला प्रकाश में आया है. मामले को पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया है.

ठगी करने वाला इनामी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:वाहन चोर गिरोह का हरिद्वार पुलिस ने किया पर्दाफाश, 3 सदस्य गिरफ्तार

निवेशकों से ठगी मामले में 7 आरोपी धर्मेश जोशी, निवासी भदेलवाड़ा, कमलेश सिंह वल्दिया निवासी आठगांव सिलिंग, तनुजा जोशी निवासी सिलपाटा, पंकज शर्मा निवासी खड़कोट, केवलानंद पुनेठा निवासी सिलपाटा, चंद्र प्रकाश पुनेठा निवासी पिथौरागढ़, प्रकाश जोशी निवासी धारापानी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया है.

जबकि ढाई हजार रुपये का इनामी आरोपी भुवन सिंह उपाध्याय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी बार-बार ठिकाने बदल रहा था. जिसे पकड़ने में पुलिस टीम को सफलता मिली है. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने जा रही है. साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं.

Last Updated : Dec 29, 2021, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details