उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे की गिरफ्त में पहाड़, 8 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

पिथौरागढ़ पुलिस ने 8 ग्राम स्मैक के साथ स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

By

Published : Jun 27, 2019, 8:18 AM IST

8 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर गिरफ्तार

पिथौरागढ़: सीमांत जिला पिथौरागढ़ स्मैक तस्करी का केंद्र बनता जा रहा है. जिले में लंबे समय से स्मैक तस्कर सक्रिय है जो युवाओं को नशे का आदी बना रहे हैं. एंटी ड्रग टास्क फोर्स, एसओजी और पिथौरागढ़ पुलिस ने संयुक्त अभियान में 8 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को चंडाक क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

8 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर गिरफ्तार.

पढ़ें- पलायन की एक हकीकत यह भीः राजधानी के पास बसे इस गांव के बच्चे जाते हैं 14 किमी. दूर पढ़ने

पुलिस की पूछताछ गई में आरोपी ने बताया कि ज्यादा पैसा बनाने के चक्कर में बरेली से स्मैक लेकर यहां आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 8/21 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पिथौरागढ़ पुलिस उपाधीक्षक आरएस रौतेला ने बताया कि सीमांत जिले में स्मैक के मुंहमांगे दाम मिलने की वजह से तस्करी का अड्डा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर चलाया गया उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details