पिथौरागढ़: जनपद पिथौरागढ़ में 16 साल पहले नाबालिग के अपहरण के मामले में 16 साल से फरार चल रहे इनामी अपराधी को पिथौरागढ़ पुलिस ने पूर्वी चंपारण बिहार से गिरफ्तार किया है. पिथौरागढ़ पुलिस आरोपी पर ₹5000 का इनाम घोषित किया था. आरोपी पर धारा 363 366 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज था.
एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया मामला 18 अक्टूबर 2007 का है. अस्कोट निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर देते हुए 4 लोगों के खिलाफ नाबालिग पुत्री के अपहरण के संबंध में मामला दर्ज कराया था. पूरे मामले में पुलिस अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को पिछले कई सालों से तलाश कर रही थी. पुलिस पूर्व में तीन अजीत सिंह ,लक्ष्मण सिंह एवं अनिल सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. मामले का मुख्य आरोपी मुक्तिनाथ पुत्र दुखी सिंह थाना पहाड़पुर जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी बिहार निवासी फरार चल रहा था. जिसकी तलाश के लिए पुलिस अलग-अलग जगह पर दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपी ठिकाना बदल रहा था.