उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Smuggler Arrested: पिथौरागढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, एक किलो चरस और ₹88 हजार कैश बरामद

पिथौरागढ़ पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक कार चालक को एक किलो 20 ग्राम चरस और ₹88,000 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी चरस को हल्द्वानी ले जा रहा था. चरस की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 12, 2023, 9:42 PM IST

पिथौरागढ़: 'ड्रग्स फ्री देवभूमि' अभियान के तहत प्रदेश भर में पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पिथौरागढ़ पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 1 किलो 20 ग्राम चरस और ₹88,000 बरामद हुआ है. आरोपी पिथौरागढ़ जनपद के अस्कोट का रहने वाला है. चरस की कीमत करीब डेढ़ लाख के आसपास बताई जा रही है.

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने कहा नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत जाजरदेवल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जौलजीबी बरम रोड पर एक ऑल्टो कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक कार को तेज गति से भगाने लगा. जिसे पुलिसकर्मियों ने पीछा कर कार को रोक लिया. जब उसकी तलाशी ली गई तो कार से 1 किलो 20 ग्राम चरस और ₹88 हजार कैश भी बरामद हुई.
ये भी पढ़ें:Thug Arrested: ₹20 लाख ठगने के बाद विदेश में करता था नौकरी, 5 साल बाद दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान किशोर कुमार पुत्र धनीराम, ग्राम पिपली थाना अस्कोट, जिला पिथौरागढ़ का निवासी बताया. आरोपी ने बताया कि वह चरस को पहाड़ से मैदानी क्षेत्र की ओर ले जा रहा था. आरोपी ने बताया कि वह पिथौरागढ़ से हल्द्वानी के लिए टैक्सी चलाता है. चरस को हल्द्वानी में सप्लाई की जानी थी. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. बताया जा रहा है कि मुनस्यारी और धारचूला की चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी ज्यादा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. जिसका नतीजा है कि लगातार नशे तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details