उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ ने साइबर ठग को किया अरेस्ट, 'सपना' दिखा लगाया था 3 लाख का चूना - पिथौरागढ़ लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने तीन लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी करने वाले एक साइबर ठग को यूपी से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ गंगोलीहाट में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. पुलिस आरोपी का आराधिक इतिहास खंगाल रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 11, 2023, 4:28 PM IST

पिथौरागढ़:उत्तराखंड में साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. साइबर ठग लोगों को आसानी से अपने जाल में फंसा कर उनकी गाढ़ी कमाई लूट रहे हैं. हालांकि पुलिस की सख्ती के कारण साइबर ठग पकड़ में भी आ रहे हैं. ऐसे ही एक ऑनलाइन ठगी के मामले में पिथौरागढ़ पुलिस ने यूपी से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. बुधवार 11 जनवरी को पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया.

एसपी पिथौरागढ़ लोकेश सिंह ने बताया कि 12 दिसंबर को गंगोलीहाट निवासी सतेंद्र प्रसाद ने पुलिस को तहरीर दी थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि अभय सिंह नाम के व्यक्ति ने जून 2022 में उनसे फोन पर संपर्क किया था और आरोपी ने उन्हें लालच देते हुए कहा था कि ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिए वो काफी पैसा कमा सकते हैं.
पढ़ें-कलियुगी पिता को कोर्ट ने सुनाई 6 साल की सजा, 8 साल की बेटी से किया था रेप का प्रयास

आरोप है कि सतेंद्र प्रसाद आरोपी के झांसे में आ गया और उन्होंने ₹302500 की धनराशि आरोपी द्वारा बताए गए एक महिला के बैंक अकाउंट में डाल दिए. महिला के खाते में पैसे जाने के बाद जब पीड़िता ने दोबारा से उस नंबर पर कॉल किया तो वो बंद आ रहा था. जिसके बाद पीड़ित को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ.

पूरे मामले में पुलिस और एसओजी की टीम ने सर्विलांस की मदद से उत्तर प्रदेश के जनपद गोंडा थाना मोतीगंज निवासी गोविंद शुक्ला पुत्र गोपाल शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, तीन एटीएम कार्ड और बैंक के कुछ जमा पर्ची बरामद हुई. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी द्वारा कई अन्य लोगों के साथ इसी तरह की ठगी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details