पिथौरागढ़ः आखिरकार महिला के मोबाइल पर अश्लील वीडियो और फोटो भेजने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने दबोच लिया है. आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने खटीमा से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस अब उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.
पिथौरागढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में तहरीर दी थी. जिसमें महिला ने आरोप लगाया था कि खटीमा का रहने वाला एक युवक उसे अश्लील वीडियो और फोटो भेज कर मानसिक रूप से उत्पीड़न कर रहा है. जिससे वो काफी परेशान हो चुकी है. तहरीर मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 67 IT ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया और जांच शुरू की.
ये भी पढ़ेंःविधवा ने शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार तो आरोपियों ने अश्लील पोस्टर छपवाकर बांट दिए