उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लाखों की ठगी, मेरठ में शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे - रेलवे में नौकरी देने के नाम पर लाखों की ठगी

एसओजी की ने साइबर और सर्विलांस सेल की मदद से संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई. जिसके बाद आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया है.

pithoragarh police arrested accused
शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

By

Published : Dec 28, 2021, 3:16 PM IST

पिथौरागढ़:रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को थल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने साइबर सेल और सर्विलांस की मदद से आरोपी को यूपी के मेरठ से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है.

बता दें कि 16 अक्टूबर को सत्याल गांव निवासी भूपेंद्र सिंह मेहता ने थल थाने में शिकायत दर्ज की थी कि एक व्यक्ति ने उसे रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर नियुक्ति पत्र देकर 16 लाख 30 हजार की ठगी की हैं. इस मामले में थल थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 420, 467 और 468 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की.

पढ़ें-रामनगर: कासमपुर में कुएं में गिरा गुलदार, रेस्क्यू टीम कर रही निकालने की मशक्कत

जिसके बाद थल थाना और एसओजी की ने साइबर और सर्विलांस सेल की मदद से संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. पुलिस ने आरोपी कमल धामा निवासी जिला सामली, यूपी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक और आरोपी सुधीर मलिक की तलाश जारी है.

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह का कहना है कि मामले में मुख्य अभियुक्त कपिल धामा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है, साथ ही दूसरे आरोपी की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details