पिथौरागढ़: सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर 10 लाख से अधिक के ठगी करने वाले आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी के आगरा जिले में छिपकर बैठा हुआ था, जिसे पिथौरागढ़ पुलिस ने ढूढ कर निकाला और गिरफ्तार किया है.
एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि भट्टी गांव थल निवासी एक व्यक्ति ने थाना थल में तहरीर दी थी कि कुलदीप सिंह ने उससे आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर 6 लाख रूपयों की धोखाधड़ी की है. वहीं एक अन्य मामले में 7 जुलाई को डीडीहाट निवासी एक व्यक्ति ने भी कुलदीप सिंह के विरुद्ध तहरीर दी थी कि उनसे आर्मी में नौकरी लगाने के नाम पर 4 लाख रुपयों की धोखाधड़ी की है.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग में युवती से गैंगरेप मामले में ग्राम प्रधान समेत दो आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
पुलिस ने बताया कि उक्त तहरीरों के आधार पर आरोपी कुलदीप के खिलाफ थाना थल व कोतवाली डीडीहाट में धारा 420 IPC के तहत दो मामले दर्ज किए गए. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष थल योगेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई. टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन के बारे में पता लगाया. पुलिस को आरोपी की लोकेशन यूपी के आगरा में मिली.
एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तारी के लिए एक टीम आगरा भेजी गई, जहां से पुलिस टीम ने आरोपी को आगरा के भदरौली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पीड़ितों ने पुलिस को बताया था कि वो किसी रिश्तेदार के जरिए कुलदीप से मिले थे. कुलदीप ने उन्हें कहा था कि वो सेना में अधिकारी है. इसके बाद ही वो उसके जाल में फंसे और नौकरी के लालच में आकर उन्होंने कुलदीप को पैसे दे दिए.
वहीं विदेश में नौकरी लगाने का झांसा देकर 1,20,000 रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला भी सामने आया है, जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त देवेन्द्र चन्द्र पुत्र शाही चन्द्र निवासी बनकटिया बिचुवा जिला उधमसिंह नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धारा 41क CRPC तहत नोटिस तामील किया है.