पिथौरागढ़: महिला से सोशल मीडिया से दोस्ती फिर झांसे में लेकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को पिथौरागढ़ पुलिस और एसओजी की टीम ने मेरठ से गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.
पीड़िता धारचूला की रहने वाली है. 31 अक्तूबर को उसने इस मामले में पुलिस को एक तहरीर दी थी. जिसमें महिला ने कहा था कि 2 साल पहले उनके मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया, जिसके बाद दोनों की सोशल मीडिया और फोन पर अक्सर बात हुआ करती थी. उस व्यक्ति ने उसे झांसे में लेकर कभी बीमारी तो कभी आर्थिक तंगी के कारण रुपये मांगे.
पढ़ें-महल सिंह हत्याकांड: आरोपियों के घर कुर्की के लिए ढोल नगाड़े के साथ पुलिस ने कराई मुनादी