उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी चालक गिरफ्तार, भेजा जेल - उत्तराखंड पुलिस की कार्रवाई

नगर पंचायत क्षेत्र बना वार्ड में निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि टैक्सी चालक ने उनकी नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और दुराचार की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 28, 2021, 6:43 PM IST

बेरीनाग: पुलिस ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ और दुराचार की कोशिश करने वाले आरोपी टैक्सी चालक को पुलिस ने गिफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया था. बताया जा रहा है कि आरोपी बाजार से भागने की फिराक में था.

बता दें कि नगर पंचायत क्षेत्र बना वार्ड में निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि टैक्सी चालक ने उनकी नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ और दुराचार की कोशिश की. ऐसे में उनकी लड़की शोर मचाया और भागकर वापस घर लौट आई.

पढ़ें-अजब मामला: परिजन कह रहे युवक लापता है, पुलिस ने हत्या दिखाकर तीन आरोपियों को भेज दिया जेल !

थानाध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता के तहरीर पर जगदीश कुमार तिवारी के खिलाफ धारा 354, 323 और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया लिया है. आरोपी बाजार से भागने के फिराक में था तभी पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details