उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ पुलिस ने 4 पेटी शराब के साथ 3 लोगों को किया गिरफ्तार, वाहन भी सीज - अवैध शराब ले जा रहे एक वाहन को सीज किया

पिथौरागढ़ पुलिस ने दो टीम बनाकर 3 पेटी और 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अवैध शराब ले जा रहे एक वाहन को सीज किया है.

pithoragarh police
पिथौरागढ़ पुलिस

By

Published : Feb 14, 2022, 7:49 PM IST

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में अवैध शराब का गोरखधंधा जमकर फल-फूल रहा है. अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिए पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को एसएसटी सेराघाट और कोतवाली धारचूला पुलिस टीम ने दो अलग-अलग मामलों में 3 पेटी और 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अवैध शराब ले जा रहे एक वाहन को सीज किया है.

विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने और आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया गया है. इसी क्रम में थाना बेरीनाग और कोतवाली धारचूला पुलिस टीम ने चैकिंग और छापेमारी कर अवैध शराब के धंधे का पर्दाफाश किया है.

पुलिस ने सेराघाट बैरियर पर चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK04TA- 0723 से 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (कुल 36 बोतल) बरामद होने पर व्यक्ति नीरज सिंह (28) निवासी बौगाड़ पांखू और त्रिभुवन सिंह (30) निवासी प्रेमनगर थल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 60/70 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज किया है.

ये भी पढे़ंः श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में MBBS छात्र ने किया सुसाइड, दोस्त केक लेकर जन्मदिन मनाने की कर रहे थे तैयारी

वहीं, कोतवाली धारचूला ने छिरकला के पास चैकिंग के दौरान अभियुक्त सर्वजीत (25) निवासी- जम्कू को 14 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कोतवाली धारचूला में धारा-60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है. पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के विरुद्ध पिथौरागढ़ पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details