पिथौरागढ़ः साइबर अपराधी ठगी के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. जिसकी वजह से लोग उनके झांसे में आ रहे हैं और लालच में आकर अपनी जमा पूंजी तक गंवा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला पिथौरागढ़ से सामने आया था. जहां साइबर अपराधियों ने एक महिला से फोन पे कैशबैक के नाम पर करीब एक लाख रुपए की ठगी कर ली थी. अब पुलिस ने ठगी करने वाले आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है.
साइबर ठगी से बचने के लिए पुलिस जन जागरूकता अभियान भी चला रही है, लेकिन आम आदमी के साथ पढ़े लिखे लोग भी साइबर अपराधियों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसे ही एक मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पिथौरागढ़ एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मई 2023 में भड़कटिया की श्रद्धा जोशी ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने साइबर ठगी होने की बात कही थी.
ये भी पढ़ेंःयुवक को चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करना पड़ गया भारी, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज