पिथौरागढ़: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बीते तीन दिनों से जारी इस अभियान के तहत पुलिस ने अबतक कुल 239 वाहनों का चालान कर 1 लाख से अधिक समायोजन शुल्क वसूला है. इसके अलावा 8 वाहन भी सीज किये गए हैं.
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पिथौरागढ़ जिले में विशेष चेकिंग अभियान पिछले तीन दिनों से जारी है. इस अभियान के तहत सड़क दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके अलावा सभी थाना, चौकी प्रभारियों और यातायात पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में शराब पीकर वाहन चलाने, ओवर स्पीड, मोबाइल का प्रयोग कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है.