उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: विधायकों ने मदद को बढ़ाये हाथ, स्वास्थ्य विभाग को सौंपे 95 लाख रुपये - BJP MLA Chandra Pant

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के आह्वान पर जनप्रतिनिधि लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. ऐसे में पिथौरागढ़ विधायक चन्द्रा पंत, धारचूला विधायक हरीश धामी, गंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला और डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल ने स्वास्थ्य विभाग को अपने निधि से सहायता राशि सौंपी है.

uttarakhand news
पिथौरागढ़ अस्पताल

By

Published : Mar 26, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 6:26 PM IST

पिथौरागढ़: देशभर में कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऐसे में पीएम मोदी के आह्वान पर भारत बंद की घोषणा की गई है. वहीं, उत्तराखंड में भी मुख्यमंत्री के आह्वान पर जनप्रतिनिधि कोरोना से 'जंग' को लेकर आगे आए हैं. चार विधायकों ने अपनी निधि से स्वास्थ्य विभाग को मदद की है. पिथौरागढ़ की बीजेपी विधायक चन्द्रा पंत ने 35 लाख, धारचूला के कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने 30 लाख, गंगोलीहाट की बीजेपी विधायक मीना गंगोला और डीडीहाट से बीजेपी विधायक बिशन सिंह चुफाल ने 15-15 लाख की धनराशि स्वास्थ्य विभाग को सौंपी है. विधायकों का कहना है कि कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए वो हर सम्भव मदद करने को तैयार है.

विधायकों ने मदद को बढ़ाये हाथ.

कोरोना विभाग के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग मुस्तैदी से काम कर रहा है. इसे देखते हुए जिले के चारों विधायक स्वास्थ्य महकमे की मदद के लिए आगे आये हैं. चारों विधायकों ने अब तक कुल 95 लाख रुपये की मदद अपनी-अपनी विधायक निधि से स्वास्थ्य विभाग को सौंपी है. इस विधायक निधि के जरिये स्वास्थ्य विभाग अपने कार्मिकों को पर्याप्त मास्क, ग्लब्ज, सैनिटाइजर और अन्य जरुरी सामान मुहैया कराएगा. जिससे जमीनी स्तर पर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे कर्मियों को पर्याप्त मेडिकल सामग्री मिल सके.

ये भी पढ़ें:डॉक्टर से मिलने का बहाना बनाकर सड़कों पर घूम रहे लोग, वाहनों को किया जा रहा सीज

दरअसल, स्वास्थ्य विभाग को मिली विधायक निधि के जरिये शहरी और ग्रामीण स्तर पर कोरोना से निपटने के प्रयास किये जायेंगे. जिले के चारों विधायकों ने स्वास्थ्य विभाग को आश्वासन दिया है कि अगर जरूरत पड़ी तो वो हर स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की मदद करने को तैयार है. बता दें कि राज्य सरकार ने कोरोना से लड़ने के लिए सभी विधायकों को 15 लाख रुपये की मदद स्वास्थ्य विभाग को करने की अपील की थी. ऐसे में कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए विधायक बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 26, 2020, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details