पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में गहराते पेयजल संकट को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक चंद्रा पंत ने पेयजल योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने आंलवाघाट पेयजल योजना का अधिकारियों के साथ जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को सभी पेयजल योजनाओं को जल्द बेहतर करने के निर्देश दिए.
विधायक ने बताया कि घाट पेयजल योजना ऑलवेदर रोड कटिंग के कारण काम नहीं कर पा रही है, जबकि बिजली सप्लाई नियमित नहीं होने से आंवलाघाट पेयजल योजना भी कुछ प्रभावित हुई है. इस दौरान मौके पर जल संस्थान और जल निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे. स्थानीय विधायक ने अधिकारियों से पेयजल की समस्या के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उन्हे तुरंत समस्याओं का निस्तारण कर शहर में पेयजल सुचारू करने के निर्देश दिये.