उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: विधायक चंद्रा पंत ने किया पेयजल योजनाओं का निरीक्षण - Aalnavaghat Drinking Water Scheme Pithoragarh

पिथौरागढ़ शहर में बढ़ती पेयजल की किल्लत को देखते हुए स्थानीय विधायक चंद्रा पंत ने शहर के लिए बनी पेयजल योजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने जल्द से जल्द पेयजल समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिए.

Pithoragarh MLA Chandra Pant news
पेयजल योजनाओं का निरीक्षण.

By

Published : Oct 29, 2020, 1:04 PM IST

Updated : Oct 29, 2020, 1:09 PM IST

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में गहराते पेयजल संकट को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक चंद्रा पंत ने पेयजल योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने आंलवाघाट पेयजल योजना का अधिकारियों के साथ जायजा लिया. साथ ही अधिकारियों को सभी पेयजल योजनाओं को जल्द बेहतर करने के निर्देश दिए.

पेयजल योजनाओं का निरीक्षण.

विधायक ने बताया कि घाट पेयजल योजना ऑलवेदर रोड कटिंग के कारण काम नहीं कर पा रही है, जबकि बिजली सप्लाई नियमित नहीं होने से आंवलाघाट पेयजल योजना भी कुछ प्रभावित हुई है. इस दौरान मौके पर जल संस्थान और जल निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे. स्थानीय विधायक ने अधिकारियों से पेयजल की समस्या के बारे में विस्तार से जानकारी ली और उन्हे तुरंत समस्याओं का निस्तारण कर शहर में पेयजल सुचारू करने के निर्देश दिये.

यह भी पढ़ें-लड़कियां पहले दोस्ती फिर वीडियो कॉल से कर रही ब्लैकमेलिंग, पढ़ें पूरी खबर

उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि पेयजल को लेकर लापरवाही बरतने पर अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त एक्शन लिया जायेगा. गौरतलब है कि पिथौरागढ़ शहर के विभिन्न इलाकों में बीते एक महीने से पेयजल की किल्लत बनी हुई है.

Last Updated : Oct 29, 2020, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details