पिथौरागढ़:पिछले 5 दिनों से लगातार जारी भारी बारिश के चलते आम-जनजीवन पूरी तरह पटरी से उतर गया है. जिले की गोरी, काली, धौली और सरयू नदी अपने उफान पर हैं. जिससे नदी किनारे रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है. पिथौरागढ़ जिले की लाइफलाइन कहा जाने वाला NH-125 पिछले 5 दिनों से बंद पड़ा है.
वहीं अब शेराघाट मार्ग पर भी भारी लैंडस्लाइड होने से पिथौरागढ़ का दुनिया से संपर्क कट गया है. शेराघाट का वैकल्पिक मार्ग बंद होने से जिले की 5 लाख की आबादी कैद हो गई है. जिले में 50 से ज्यादा सड़कें भूस्खलन की चपेट में आने से बंद पड़ी है. जिस कारण हजारों लोग जगह-जगह फंसे हुए हैं
रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर की मांग
जिलाधिकारी आनंद स्वरूप ने जिले में आपदा की घटना और सड़क मार्ग बंद हो जाने के कारण फंसे लोगों को निकाले जाने के लिए शासन से एक हेलीकॉप्टर जिले में भेजने की मांग की है. साथ ही बंद पड़े मार्गों को तेज गति से खोलने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं.
नए वैली ब्रिज निर्माण के आदेश
जिलाधिकारी ने धारचूला के कंज्योति में दारमा घाटी को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त वैली ब्रिज के स्थान पर तुरंत नया वैली ब्रिज स्थापित करने के निर्देश बीआरओ को दे दिए हैं. साथ ही दारमा घाटी और सेला में क्षतिग्रस्त ट्रॉली के स्थान पर शीघ्र ही नई ट्रॉली लगाने के निर्देश मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा को दिए हैं.