उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना की तीसरी लहर से पहले स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, बच्चों के लिए बनेगा SNCU वॉर्ड - बच्चों के लिए एसएनसीयू वार्ड का निर्माण

कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले पिथौरागढ़ स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है. जिसको लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट बच्चों के लिए वॉर्ड तैयार कर रहा है.

pithoragarh-health-department-alert
pithoragarh-health-department-alert

By

Published : Jun 23, 2021, 7:14 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 7:59 PM IST

पिथौरागढ़: कोरोना की तीसरी लहर से पहले पिथौरागढ़ हेल्थ डिपार्टमेंट बच्चों के लिए वॉर्ड तैयार कर रहा है. डिपार्टमेंट ने इसके लिए जिला महिला अस्पताल में भूमि तलाश ली है. फिलहाल 12 बच्चों के लिए वार्ड का निर्माण किया जाएगा. वॉर्ड को महीने भर के भीतर तैयार कर लिया जाएगा. चाइल्ड वॉर्ड में सिर्फ गंभीर मरीजों को ही भर्ती किया जाएगा.

कोरोना की तीसरी वेब आने से पहले पिथौरागढ़ स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है. विभाग द्वारा जिला महिला अस्पताल में नवजात बच्चों के लिए एसएनसीयू (सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट) वॉर्ड का निर्माण किया जा रहा है. 12 बेड के इस वॉर्ड को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं से लैस किया जाएगा. वॉर्ड में तैनात ड्यूटी करने वाले मेडिकल स्टॉफ को बच्चों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी.

कोरोना की तीसरी लहर से पहले स्वास्थ्य विभाग अलर्ट.

ये भी पढ़ेंःगंगोलीहाट विधायक मीना गंगोला ने सीएम से की मुलाकात

वहीं, सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत ने बताया कि एसएनसीयू का निर्माण होने के बाद बीमार नवजात शिशुओं को अति आवश्यकीय इलाज मिल सकेगा और शिशुओं की जान बचाई जा सकेगी.

Last Updated : Jun 23, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details