उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

PM आवास योजना में पिथौरागढ़ को मिला स्कॉच सिल्वर अवॉर्ड - पिथौरागढ़

सीडीओ का कहना है कि 31 मार्च 2018 तक जनपद में 248 आवासों का निर्माण पूरा हो गया है. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2018-19 में बजट प्राप्त करने के बाद सभी 631 आवासों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.

पिथौरागढ़ को मिला स्कॉच सिल्वर अवॉर्ड

By

Published : Mar 2, 2019, 1:24 PM IST

Updated : Mar 2, 2019, 2:29 PM IST

पिथौरागढ़:जिले को राष्ट्रीय स्तर पर स्कॉच सिल्वर अवॉर्ड से नवाजा गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए जनपद को यह पुरस्कार दिया गया है. इसके अलावा जिले को आजीविका मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में दो कांस्य पदक प्राप्त हुए हैं. एक साथ तीन अवार्ड मिलने से सीमांत जिले में खुशी की लहर है.

जिले की मुख्य विकास अधिकारी वंदना ने बताया कि साल 2016-17 और 2017-18 में पीएम आवास योजना के तहत जिले में 631 आवास बनाये जाने का लक्ष्य था. वहीं, अक्टूबर 2017 को जब उन्होंने सीडीओ का कार्यभार संभाला तब इस योजना के तहत केवल चार ही आवास बने थे, जिसे देखते हुए सभी लाभार्थियों के साथ मिलकर इस योजना अंतर्गत होने वाले निर्माण में तेजी लाई गई.

पिथौरागढ़ को मिला स्कॉच सिल्वर अवॉर्ड

सीडीओ का कहना है कि 31 मार्च 2018 तक जनपद में 248 आवासों का निर्माण पूरा हो गया है. इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2018-19 में बजट प्राप्त करने के बाद सभी 631 आवासों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है, जिसके तहत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए जिले को स्कॉच सिल्वर अवार्ड प्राप्त हुआ है.

वहीं, जिले में ग्राम्य परियोजना के अंतर्गत 63 ग्राम पंचायतों में महिलाओं और दिव्यांगों को स्वरोजगार से जोड़ने और उनकी आजीविका को बढ़ाने का काम भी किया गया है. इसके अलावा ग्राम्य और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में भी जिले को 2 कांस्य पदक भी प्राप्त हुए हैं.

Last Updated : Mar 2, 2019, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details