पिथौरागढ़:जिले की लाइफ लाइन कहे जाने वाला घाट-पिथौरागढ़- एनएच तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. ऑलवेदर रोड निर्माण को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. चीन और नेपाल की सीमा को जोड़ने के कारण इस राजमार्ग का अपना अलग ही सामरिक महत्व है.
तीन दिनों के लिए बंद किया गया घाट-पिथौरागढ़ हाईवे - news Pithoragarh
चीन और नेपाल की सीमा को जोड़ने वाले घाट- पिथौरागढ़- एनएच में इन दिनों ऑल वेदर रोड की कटिंग काम चल रहा है. जिस वजह से प्रशासन ने आगामी तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है.
दरअसल, एनएच-9 पर इन दिनों ऑलवेदर रोड कटिंग का काम चल रहा है. जिसके कारण मार्ग तीन जगहों पर बंद पड़ा है. जिसके कारण हाई-वे के दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहन और हजारों यात्री फंसे हैं. प्रशासन की ओर से हाई-वे पर फंसे लोगों को निकालने के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किये गये हैं.
चीन और नेपाल की सीमा को जोड़ने वाले घाट- पिथौरागढ़- एनएच पर इन दिनों ऑल वेदर रोड कटिंग का काम चल रहा है. कटिंग के कारण एनएच पर तीन जगहों पर मलबा आ गया से बंद हो गया है. एनएच के बंद होने से लोग खासे परेशान हैं. सड़क पर मलबा आने से एनएच 9 पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है.