पिथौरागढ़:भारी भूस्खलन के चलते पिथौरागढ़-घाट नेशनल हाईवे 146 घंटे बाद सोमवार देर रात खोल दिया गया है. रास्ते में फंसे लोग हफ्ते भर बाद अपने अपने गंतव्य तक पहुंच पाए. हालांकि, मार्ग में विभिन्न जगहों पर अभी भी लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है.
बता दें, 146 घंटे से बंद पिथौरागढ़-घाट नेशनल हाईवे 125 को यातायात के लिए खोल दिया गया है, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. सोमवार देर रात मार्ग खुलने पर हफ्ते भर से फंसे वाहन नगर पहुंचे. साथ ही जिले में जरूरी सेवाओं की आपूर्ति भी बहाल हो गई है.