उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ की पहली महिला SP बनी प्रीति प्रियदर्शिनी, नशाखोरों पर होगी सीधे कार्रवाई - पिथौरागढ़ की महिला एसपी समाचार

जिले की पहली महिला एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है. एसपी ने पत्रकारों को बातचीत के दौरान अपनी प्राथमिकताएं बतायी.

SP preeti priyadarshini pithoragarh news ,पिथौरागढ़ की एसपी समाचार
जिले की मिली पहली महिला एसपी .

By

Published : Dec 30, 2019, 8:19 PM IST

Updated : Jan 4, 2020, 7:32 PM IST

पिथौरागढ़: जिले की नई एसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है . प्रीति पिथौरागढ़ जिले की पहली महिला एसपी बनी हैं. कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होकर महिला एसपी ने कहा कि यातायात व्यवस्था को पटरी में लाने के साथ ही नशे को रोकना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है.

जिले की मिली पहली महिला एसपी .

उन्होंने महिला उत्पीड़न पर भी पुलिस को सक्रिय बनाने की बात कही. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिले को नशा मुक्त बनाना, महिला उत्पीड़न पर अंकुश लगाना और यातायात को चुस्त-दुरुस्त बनाना उसकी तीन मुख्य प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण के अलावा सीमा पार से होने वाली तस्करी और अवैध घुसपैठ पर लगाम लगाने के लिए भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-डोइवालाः धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने का प्रयास, परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात

एसपी ने साफ किया कि अपराधी तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा. साथ ही उन्होंने 31 दिसंबर और नए साल के मौके पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए है .

Last Updated : Jan 4, 2020, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details