पिथौरागढ़: डीएम आशीष चौहान ने पिथौरागढ़ जिला सभागार में बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम (BADP) की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जिले में संचालित कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की. इस दौरान उन्होंने जनपद में चल रहे कार्यों में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही सभी खंड विकास अधिकारियों को समय-समय पर विकास कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए.
बैठक में डीएम ने बीएडीपी योजना के तहत जो कार्य शेष रह गये हैं, उन्हें मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए. वहीं, संबंधित विभागीय अधिकारियों ने जिलाधिकारी ने बताया कि बीएडीपी योजना में भारत-चीन मद के तहत स्वीकृत कार्य जीआईसी मुनस्यारी का जीर्णोद्धार वर्तमान में प्रगति पर है. जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने को कहा.